सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कविताएं : सत्यदेव बारहठ

सत्यदेव बारहठ एक छुपे हुए कवि थे। लंबे छुपाव और संकोच के बाद वे इस रूप में प्रकट हुए हैं। उनके कवि का स्वागत करते हुए हम उनकी कविताएँ मीमांसा में प्रस्तुत कर रहे हैं। साथ ही, कविताओं पर सत्यनारायण की टिप्पणी है।

सत्यदेव बारहठ की कविताएं अपने समय, समाज और स्वयं से रूबरू कविताएं हैं। इन कविताओ ंका फलक तीन साढ़े तीन दशक के बीच फैला हुआ है। हालांकि इस बीच कवि के विचार और स्वभाव में ज्यादा परिवर्तन नहीं आया बल्कि वह अधिक प्रौढ़़ और ज्यादा निखरकर सामने आया है। इसीलिए ये कविताएं आज भी बराबर विश्वसनीय बनी हुई हैंै। कवि को तब भी यह विश्वास था कि - ’’तार वीणा के बजेंग/ कर्ण स्वर आनंद लेंगे/ मधुर वेला की प्रतीक्षा हेतु/ अब यह जागरण है/ जागरण है/ जागरण है।’’ चार दशक पहले लिखी कविता के ये अंश हैं तो सन् दो हजार में लिखी कविता की पंक्तियां हैं - ’’मनुष्य होने का अर्थ तलाशते/ हमारे हाथ यह सत्य लगा है/ कि हम हारें नहीं/ अपनी पूरी सामथ्र्य से/ मुकाबला करें/ मनुष्य के खिलाफ खड़ी/ ताकतों का/ मनुष्य को/ विवेकहीन, दीन-हीन, कातर/ बना देने वाली ताकतों का।’’ लेकिन दो हजार पांच तक आते आते कवि को लगता है कि - ’’सत्य का उद्घाटन कैसी विवशता है/ न जाने/ क्यों कर/ अंधकार फिर धिरने लगा है/ भोेर की  उम्मीद/ फिर प्रबल होने लगी है/ मेरी पीड़ा/ कितनी अकेली है/ निरी अकेली।’’

कवि का अपना तरल मन भी अपने समय और समाज के साथ है। प्रेम के क्षणों में भी वह इनको नहीं भूलता बल्कि वह अधिक सचेत है - ’’प्यार/पराजय का नाम नहीं है/ मैं जीता/ तो तुम हारे नहीं/ वैसे ही/ जब तुम जीते थे/ तब मैं भी नहीं हारा था।’’
यही कारण है कि विस्तृत फलक में फैले होने के बावजूद इन कविताओं में अपने समय का स्वर है जिसकी अनुगूंजेें वर्तमान तक सुनायी दे रही हैं या दूसरे शब्दों में कहेें तो आज के साथ एकमेक हैं। शायद इसीलिए ये आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी जब ये लिखी गयीं थी। कविताओं के साथ तिथियों के कारण हम उस समय के संवेदनात्मक इतिहास से रूबरू होकर उस धडकऩ को महसूस कर सकते हैं जो कवि का निर्माण करती है।                                       -   सत्यनारायण

अंतर वीणा

अंतर वीणा के झंकृत स्वर
मुझको ही जान नहीं पड़ते
यह आत्म-बोध का रूप नहीं
हैं यह मेरी निद्रा के क्षण

तार वीणा के बजेंगे

कर्ण स्वर-आनन्द लेंगे

मधुर वेला की प्रतीक्षा हेतू
अब यह जागरण है
जागरण है
जागरण है

चिर-प्रतीक्षित

नैना निहार हार गए
क्षितिज के उस पार गए

देखने तुम्हें कहीं
खोजने तुम्हें वहीं
खो दिया यहीं कहीं
पा सका न फिर कहीं
तूलिका ले हाथ आज
चित्रकार बन गया
रंग लगा खोजने
कल्पना में डूबकर
नेत्र गए कब कहां
हृदय गया खो कहां
भंगिमा उतारते
हम तो खुद ही हार गए

क्षितिज के उस पार गए

क्षितिज की वो लालिमा
कालिमा बने नहीं
रात्रि का पदार्पण
हो सके न अब कहीं
इसलिए यही समझ
भोर की सहभागिनी
तिमिर को जरा सके
दीप्ति को जो ला सके
सब उसी की चाह में
भोर के उछाह में
हम स्वयं को खोजते
बन सभी का भार गए

क्षितिज के उस पार गए

इक अधूरी सी कहानी

इक अधूरी सी कहानी, सौ बरस की है पुरानी

पूर्ण करने का जिसे मैं
स्वप्न दृग में ही संजोकर
ओ’ उमंगों को दबाकर
हृदय को खुद से छुपाकर
चाह में जानें किसी की
पीर पावन पी गया था
कहूं तो किससे कहूं फिर
यह समझकर ही
भटकता मैं रहा था
आज तक यूं सत्यको
सबसे बचाकर
कथ्य झूठे यूं बनाकर
कहानी का नाम देकर
कलम लिखती ही रही थी
यह मेरी झूठी कहानी

सौ बरस की है पुरानी

और कब मंैं जान पाया
दाह किसको दे गया था
राह किसकी ले गया था
साथ मैं अपने चुराकर
मंजिलें पायीं किसी ने
मार्ग में ही रह गया मैं
मील का पत्थर बना सा
फिर किसी ने  पोत डाला
मापदंडों को बदलकर
और फिर जब तोड़ डाला
हो गया मैं यूं अजाना
युग-युगों चलती रहेगी
यह मेरी टूटी कहानी

सौ बरस की है पुरानी

चित्र जो हमने बनाया
भावना के रंग भरकर
कल्पना से स्वर संवारे
चेतना के गीत गाकर
समय ने संभाव्य पाकर
रंग उसके सब मिटाकर
गीत के स्वर छीन डाले
प्रीत के सपनें अजाने तोड डाले
चित्र खाली रह गया तब
बोध उसका भी मिटानें
नया रेखा-चित्र लाने
तोड़ डालो तुम उसे अब
बच रही जो भित्ति-षाला
शेष है जो गीत-माला
चाहना मत घोर रजनी
भोर का अभिसार करना
कहानी तो है कहानी
कब हुई पूरी कहानी

सौ बरस की है पुरानी

शुरू होती कब कहानी
अंत ही आरंभ जिसका
खत्म होती कब कहानी
हो नहीं सकती शुरू जो
अंत जीवन का नहीं तब
कहानी का अन्त कैसा
एक क्रम ही हो रहे तो
कहानी की जिन्दगानी
हे समन्दर यह कहानी
लहर बनकर लौट जानी

सौ बरस की है पुरानी

खोजता ही मैं रहा हूं
छोर इसके, मध्य इसका
प्रयासों के हर कदम ने
बढ़ाया केवल निरन्तर
असीमित फैलाव इसका
सहमति के हस्ताक्षरों को
जब कभी भी थाम कागज
फैलाया आगे जगती के
स्वीकृति के चिन्ह इतने
उभरकर अंकित हुए हंैं
अमिट हो, होते गए हैं
जिन्हें मैं तो आज तक भी
लगा गिनने, गिन न पाया
पूर्व से आरंभ के भी
अंत के भी बाद तक
है रही जो चल कहानी
नहीं मेरी, है सभी की
पूर्ण-आधी अर्ध-पूरी
चिर-पुरातन की कहानी
नवल-नूतन की कहानी

सौ बरस की है पुरानी

सत्य होती गर कहानी
शेष ना रहती निषानी ...

सौ बरस की है पुरानी

श्याम सखे

श्याम सखे
तुम दूर नहीं
भीतर मेरे
कितने करीब।

ज्वार उबलता
तन मन में
अंगारों पर है
सेज सजी
घोर निषा का अंत नहीं
पाकर प्रभात भी
क्या होगा?

अहसास तुम्हारे होने का
हे श्याम सखे
अखिल जगत के
कण कण में।

अलग कहां हूं
मैं जगती से
रोम-रोम मेेरे
बसती वह
रोम-रोम कण-कण
व्यापे तुम
द्वैत कहां है
तुममें मुझमें
इसीलिए तो श्याम सखे
तुम दूर नहीं
भीतर मेरे
कितने करीब।

राधा
गोपी सब जान रही
तुम दूर गए हो
दूर रहोगे
निष्ठुर हो, भूलोगे
सबको।

भूल न पावो
तब भी कहना
भूल गये हो
ज्ञान सिखाने
हमको सारा
सखा भेजना मत
उद्धव सा।

पर श्याम सखे
तुम भूलो चाहे
याद तुम्हारी
अजर अमर बन
व्याप रही
जगती के कण-कण।

श्याम तुम्हारा नाम
अकेला कभी न होगा
उसके संग होगी राधा
गोपी भी होगी एक-एक
उस अमर प्रेम की
गाथा कहती
कोटि-कोटि
बातें होंगी
जन-जन के होंठ चढ़ी होंगी
तन-मन में खूब रमी होंगी
श्यामल रंग
खूब रंगी होंगी।

श्याम सखे
आराध्य बनोगे
उन सबके तुम
जिनके मन में
पीर रहेगी
मीरा जैसी।

अब तो बोलो
श्याम सखे
तुम दूर नहीं
भीतर मेरे
कितने करीब।।

तुम जल्दी में थे

तुम जल्दी में थे
और मेरे पास थी
फुरसत ही फुरसत

तुम्हारे प्रस्ताव
कितने साफ थे
सच के कितने करीब
वो तो मैं ही था
जो नासमझ बना था
तुम जल्दी में थे
और मेरे पास थी
फुरसत ही फुरसत

तुम्हारी हर बात
जीवन के कठोर अनुभवों से
निकलकर आयी थी
मैं कायल था बेहद कायल
और इसीलिए
चाहा था तुम्हारा साथ
मगर
तुम जल्दी में थे
और मेरे पास थी
फुरसत ही फुरसत

तुम राही
सचमुच
निराले थे
जिसे न मंजिल
का पता था
न राह का
मगर
दौड़ने की
दौड़ते रहने की
अथाह चाह थी तुम में
उसी का तो मैं
दीवाना बना था
मगर
तुम जल्दी में थे
और मेरे पास थी
फुरसत ही फुरसत

तुम जानते थे कि
तुम घरौंदा बना रहे हो
हाल ही में हुई
बारिष से भीगी माटी का
घरौंदा, जिसे
खेलकर तुम खुद ही
डहा दोगे
बनाने और
मिटाने का खेल
तुम्हारे लिए
कोई नया नहीं था
इसीलिए तो तुमने
एक ही वाक्य में
सब कुछ खारिज कर
दिया था
घरौंदा एक नया बनाने
के लिए
मैं तो तुम्हारी
इस गतिमानता का भी
आषिक बना था
मगर
तुम जल्दी में थे
और मेरे पास थी
फुरसत ही फुरसत

जीवन की बेहद पेचीदा परतों को
सत्यनिष्ठा के सहारे
तुमने
कितनी सहजता से खोल डाला था
मैंने ऐसी सत्यनिष्ठा
पहले कभी नहीं देखी थी
तुम्हारे सत्य के मैं
और करीब आना चाहता था
मगर
तुम जल्दी में थे
और मेरे पास थी
फुरसत ही फुरसत

उम्मीदों के सहारे
जीने की आदत
किसे नहीं होती
मैं भी यह उम्मीद
जगाए बैठा था
कि कभी तो
तुम्हें भी होगी फुरसत
और मुझे भी
नहीं होगी जल्दी
मैं यह बात तुम्हें समझाता
मगर
तुम जल्दी में थे
और मेरे पास थी
फुरसत ही फुरसत
                                                                   
जीवन सत्य
प्यार
पराजय का नाम नहीं है
मैं जीता
तो तुम हारे नहीं
वैसे ही
जैसे जब तुम जीते थे
तब मैं भी नहीं हारा था

हारना टूटने का नाम है
मगर हम कभी टूटे नहीं
इसीलिए हम कभी हारे भी नहीं

पराजय की ओर
ले जाता हर पड़ाव
हमारे लिए
अधिक शक्ति का स्त्रोत
साबित हुआ है
और इसीलिए
शरीर की रोग-रोधी शक्ति
जैसे रोग से लड़ती है
और रोग को परास्त कर देती है
वैसे ही हमने भी विपरीत परिस्थितियों को
सत्य और साहस से अनुकूल बनाया है

मनुष्य होने का अर्थ तलाषते
हमारे हाथ यह सत्य लगा है
कि हम हारें नहीं
अपनी पूरी सामथ्र्य से
मुकाबला करें
मनुष्यता के खिलाफ खड़ी
ताकतांे का
मनुष्य को
विवेकहीन, दीन-हीन, कातर
बना देने वाली ताकतों का

जीतना शायद हमारे हाथ में नहीं
मगर न हारना तो
निष्चय ही हमारे हाथ में है
इसीलिए न तुम हारते हो
न मैं

जम्हूरियत

निकम्मों की फौज में
नए निकम्मों की भर्ती है

सबसे पहले जिसे चुना गया
मालूम हुआ
यह वही आदमी है
जिसे कुछ साल पहले
यहीं से निकम्मा करार देकर
निकाल दिया गया था

और यूं
इस नई जम्हूरियत में
निकम्मापन परवान चढ़ने लगा है

सदाव्रत

पीपल की छांव में
बाबा के गांव में
लगी है हाट
सदाव्रत के ठाठ

सूरज, बिरदी, रामू
सभी आओ
बांके, किलाण, प्रकाष
तुम भी आओ
हेला दे देकर
यारों को बुलाओ

आओ रे आओ
लूट में तुम पीछे क्यों
दोनों हाथ से लूटो
और खूब लुटाओ
बाबा के सदाव्रत खुला है

मैं और तुम

जब-जब मैंने तुम्हें
पाने की कौषिष की है
तब-तब मैंने तुम्हें
खोया है

तुम्हें मैं जितना भी पाता हंू
उससे कहीं ज्यादा
तुम्हंे खो भी देता हूं
तुम्हंे खोने के अहसास
मात्र से मैं तुम्हंे
पाने का अहसास भी
नहीं करना चाहता
मैं तुम्हें पाना नहीं चाहता
खोने के लिए

इसे तुम मेरी कायरता कहो
तो मुझे दुःख नहीं होगा
दुःख तो तब होगा
जब मैं तुम्हें खोने के
लिए हिम्मत जुटा लूंगा
पर तब तक
बहुत देर हो चुकी होगी

तुम कोई देह नहीं हो
जो अदृष्य होते ही
खो जावोगी
तुम क्या हो
मुझे नहीं मालूम
पर मंैं इतना अवष्य जानता हूं
कि तुम देहहीन होकर भी
मेरी देह में मौजूद हो
मेरे रोम-रोम में बसी हो

तुम मेरी ऊर्जा हो
मेरे मन को रौषन करने वाली ऊर्जा
तुम अकूत हो
तुम्हारा कोई ओर-छोर ही नहीं है
फिर भी तुम कितनी निष्चित हो
ब्रह्माण्ड के पदार्थ की भंाति
जो न कभी तिल घटता है
न बढ़ता है
तुम रूप बदलती हो, आकार बदलती हो
पर रहती हो, ब्रह्माण्ड के भीतर ही
उसके बाहर जाना
तुम्हारी नियति में है ही नहीं
तुम ब्रह्माण्ड के भीतर हो
बाहर नहीं जा सकती
तुम्हारा हर रूप पूर्ण है
हर खंड पूर्ण है
उतना ही
जितनी तुम सम्पूर्ण
इसीलिए तुम चाहो तब भी
इस पूर्णता को खो नहीं सकती

मैं भी तुम्हें खो नहीं सकता
क्योंकि मैंने तुम्हें
पाया ही कब है
तुम तो न जाने कब से
मेरी चेतना में बसी हो
अवचेतन में रची हो
न मंैं कुछ कर सकता हूं
न तुम
तुम जिसे अपनी हिम्मत कहती हो
और मेरी कायरता
वे दोनों बेमाने हैं

अपने को पहचानो
और अन्तर्मुखी हो जावो
मैं और तुम
तुम और मैं
अलग-अलग हैं ही कब
इस अहसास में डूब जाओ
एक बार फिर,
हां, एक बार फिर
न मैं रहूंगा
न तुम             

 

 सत्यदेव बारहठ आरम्भ में वनस्थली विद्यापीठ में पढाते थे। उसके बाद वे जयपुर स्थित राज्य संदर्भ केंद्र में साक्षरता और जनसंख्या शिक्षा के लिए काम करते रहे। उन्होंने सामाजिक अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। साहित्य सहित कलाओं में उनकी विशेष अभिरुचि है। संपर्क :   9829369834


टिप्पणियाँ

  1. सत्यदेव बारहठ जी की इन कविताओं में उनके बाह्य जगत के अनुभव अन्तर्मन की संवेदनाओं के रूप में अभिव्यक्त हुये हैं | सत्यनारायण ने सही कहा है कि इन कविताओं का फलक पर्याप्त व्यापक होते हुये भी ये कवितायें हमारे समय और समाज का सही चित्रण करती हैं | सत्यदेव जी को बधाई और मीमांसा को ये कवितायें साझा करने हेतु साधुवाद |

    जवाब देंहटाएं
  2. Mane ko chunai wali kavita ....atisunder sabdawali

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जाति का उच्छेद : एक पुनर्पाठ

परिप्रेक्ष्य जाति का उच्छेद : एक पुनर्पाठ                                                               ■  राजाराम भादू जाति का उच्छेद ( Annihilation of Caste )  डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर की ऐसी पुस्तक है जिसमें भारतीय जाति- व्यवस्था की प्रकृति और संरचना को पहली बार ठोस रूप में विश्लेषित किया गया है। डॉ॰ अम्बेडकर जाति- व्यवस्था के उन्मूलन को मोक्ष पाने के सदृश मुश्किल मानते हैं। बहुसंख्यक लोगों की अधीनस्थता बनाये रखने के लिए इसे श्रेणी- भेद की तरह देखते हुए वे हिन्दू समाज की पुनर्रचना की आवश्यकता अनुभव करते हैं। पार्थक्य से पहचान मानने वाले इस समाज ने आदिवासियों को भी अलगाया हुआ है। वंचितों के सम्बलन और सकारात्मक कार्रवाहियों को प्रस्तावित करते हुए भी डॉ॰ अम्बेडकर जाति के विच्छेद को लेकर ज्यादा आश्वस्त नहीं है। डॉ॰ अम्बेडकर मानते हैं कि जाति- उन्मूलन एक वैचारिक संघर्ष भी है, इसी संदर्भ में इस प्रसिद्ध लेख का पुनर्पाठ कर रहे हैं- र...

उत्तर-आधुनिकता और जाक देरिदा

उत्तर-आधुनिकता और जाक देरिदा जाक देरिदा को एक तरह से उत्तर- आधुनिकता का सूत्रधार चिंतक माना जाता है। उत्तर- आधुनिकता कही जाने वाली विचार- सरणी को देरिदा ने अपने चिंतन और युगान्तरकारी उद्बोधनों से एक निश्चित पहचान और विशिष्टता प्रदान की थी। आधुनिकता के उत्तर- काल की समस्यामूलक विशेषताएं तो ठोस और मूर्त्त थीं, जैसे- भूमंडलीकरण और खुली अर्थव्यवस्था, उच्च तकनीकी और मीडिया का अभूतपूर्व प्रसार। लेकिन चिंतन और संस्कृति पर उन व्यापक परिवर्तनों के छाया- प्रभावों का संधान तथा विश्लेषण इतना आसान नहीं था, यद्यपि कई. चिंतक और अध्येता इस प्रक्रिया में सन्नद्ध थे। जाक देरिदा ने इस उपक्रम को एक तार्किक परिणति तक पहुंचाया जिसे विचार की दुनिया में उत्तर- आधुनिकता के नाम से परिभाषित किया गया। आज उत्तर- आधुनिकता के पद से ही अभिभूत हो जाने वाले बुद्धिजीवी और रचनाकारों की लंबी कतार है तो इस विचारणा को ही खारिज करने वालों और उत्तर- आधुनिकता के नाम पर दी जाने वाली स्थापनाओं पर प्रत्याक्रमण करने वालों की भी कमी नहीं है। बेशक, उत्तर- आधुनिकता के नाम पर काफी कूडा- कचरा भी है किन्तु इस विचार- सरणी से गुजरना हरेक ...

कवि व्यक्तित्व-तारा प्रकाश जोशी

स्मृति-शेष हिंदी के विलक्षण कवि, प्रगतिशील विचारों के संवाहक, गहन अध्येता एवं विचारक तारा प्रकाश जोशी का जाना इस भयावह समय में साहित्य एवं समाज में एक गहरी  रिक्तता छोड़ गया है । एक गहरी आत्मीय ऊर्जा से सबका स्वागत करने वाले तारा प्रकाश जोशी पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत एवं आधुनिकता दोनों के प्रति सहृदय थे । उनसे जुड़ी स्मृतियाँ एवं यादें साझा कर रहे हैं -हेतु भारद्वाज ,लोकेश कुमार सिंह साहिल , कृष्ण कल्पित एवं ईशमधु तलवार । कवि व्यक्तित्व-तारा प्रकाश जोशी                                           हेतु भारद्वाज   स्व० तारा प्रकाश जोशी के महाप्रयाण का समाचार सोशल मीडिया पर मिला। मन कुछ अजीब सा हो गया। यही समाचार देने के लिए अजमेर से डॉ हरप्रकाश गौड़ का फोन आया। डॉ बीना शर्मा ने भी बात की- पर दोनों से वार्तालाप अत्यंत संक्षिप्त  रहा। दूसरे दिन डॉ गौड़ का फिर फोन आया तो उन्होंने कहा, कल आपका स्वर बड़ा अटपटा सा लगा। हम लोग समझ गए कि जोशी जी के जाने के समाचार से आप कुछ अस...

दस कहानियाँ-१ : अज्ञेय

दस कहानियाँ १ : अज्ञेय- हीली- बोन् की बत्तखें                                                     राजाराम भादू                      1. अज्ञेय जी ने साहित्य की कई विधाओं में विपुल लेखन किया है। ऐसा भी सुनने में आया कि वे एक से अधिक बार साहित्य के नोवेल के लिए भी नामांकित हुए। वे हिन्दी साहित्य में दशकों तक चर्चा में रहे हालांकि उन्हें लेकर होने वाली ज्यादातर चर्चाएँ गैर- रचनात्मक होती थीं। उनकी मुख्य छवि एक कवि की रही है। उसके बाद उपन्यास और उनके विचार, लेकिन उनकी कहानियाँ पता नहीं कब नेपथ्य में चली गयीं। वर्षों पहले उनकी संपूर्ण कहानियाँ दो खंडों में आयीं थीं। अब तो ये उनकी रचनावली का हिस्सा होंगी। कहना यह है कि इतनी कहानियाँ लिखने के बावजूद उनके कथाकार पक्ष पर बहुत गंभीर विमर्श नहीं मिलता । अज्ञेय की कहानियों में भी ज्यादा बात रोज पर ही होती है जिसे पहले ग्रेंग्रीन के शीर्षक से भी जाना गया है। इसके अला...

सबाल्टर्न स्टडीज - दिलीप सीमियन

दिलीप सीमियन श्रम-इतिहास पर काम करते रहे हैं। इनकी पुस्तक ‘दि पॉलिटिक्स ऑफ लेबर अंडर लेट कॉलोनियलिज्म’ महत्वपूर्ण मानी जाती है। इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापन किया है और सूरत के सेन्टर फोर सोशल स्टडीज एवं नेहरू मेमोरियल लाइब्रेरी में फैलो रहे हैं। दिलीप सीमियन ने अपने कई लेखों में हिंसा की मानसिकता को विश्लेषित करते हुए शांति का पक्ष-पोषण किया है। वे अमन ट्रस्ट के संस्थापकों में हैं। हाल इनकी पुस्तक ‘रिवोल्यूशन हाइवे’ प्रकाशित हुई है। भारत में समकालीन इतिहास लेखन में एक धारा ऐसी है जिसकी प्रेरणाएं 1970 के माओवादी मार्क्सवादी आन्दोलन और इतिहास लेखन में भारतीय राष्ट्रवादी विमर्श में अन्तर्निहित पूर्वाग्रहों की आलोचना पर आधारित हैं। 1983 में सबाल्टर्न अध्ययन का पहला संकलन आने के बाद से अब तब इसके संकलित आलेखों के दस खण्ड आ चुके हैं जिनमें इस धारा का महत्वपूर्ण काम शामिल है। छठे खंड से इसमें संपादकीय भी आने लगा। इस समूह के इतिहासकारों की जो पाठ्यवस्तु इन संकलनों में शामिल है उन्हें ‘सबाल्टर्न’ दृष्टि के उदाहरणों के रुप में देखा जा सकता है। इस इतिहास लेखन धारा की शुरुआत बंगाल के...

कथौड़ी समुदाय- सुचेता सिंह

शोध कथौडी एक ऐसी जनजाति है जो अन्य जनजातियों से तुलनात्मक रूप से पिछड़ी और उपेक्षित है। यह अल्पसंख्यक जनजाति महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के कुछ अंचलों में छितरायी हुई है। दक्षिण राजस्थान में इनके हालात प्रस्तुत कर रही हैं अध्येता सुचेता सिंह। दक्षिण राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र में कथौड़ी जनजाति है जो वहां रहने वाली जनजातियों में सबसे कम संख्या में है। एक शोध रिपोर्ट के अनुसार इस जनजाति समुदाय की वृद्धि दर दशक वार घट रही है। 'ये लोग कैथ के पेड़ से कत्था निकालने का काम करते थे जो पान में लगाया जाता है इसलिए इनका नाम कथौड़ी पड़ा।' वैसे ये लोग कत्था बनाने के साथ-साथ बहुत से वन सम्बन्धी कार्य करते हैं, जैसे-बांस कटाई एवं दुलाई, वृक्ष कटाई, वन उपज संग्रहण, वन्य जीव आखेट, हाथ औजार निर्माण तथा वन औषध उपचार आदि। राजस्थान में इन लोगों का इतिहास कोई अधिक पुराना नहीं है। इन्हे महाराष्ट्र से इस क्षेत्र में कत्था उत्पादन और वन कटाई के लिए लाया गया। ऐसा अनुमान है कि जंगल के ठेकेदार इन्हे कोंकण महाराष्ट्र से यहां लेकर आये। ऐसा लगता है कि पूर्व में भी ये घुमक्कड़ जीवन जीते थे। इनकी बसाहटें म...

समकालीन हिंदी रंगमंच और राजस्थान-1

रंगमंच  समकालीन हिंदी रंगमंच और राजस्थान -1                                         राघवेन्द्र रावत  समकालीन हिंदी रंगमंच के बारे में बात बीसवीं शताब्दी के पूर्वार्ध से भी की जा सकती थी लेकिन मुझे लगता है कि उससे पूर्व के भारतीय रंगमंच के परिवर्तन की प्रक्रिया पर दृष्टिपात कर लेना ठीक होगा | उसी तरह राजस्थान के समकालीन हिंदी रंगमंच पर बात करने से पहले भारतीय हिंदी रंगमंच पर चर्चा करना जरूरी है, और उससे भी पहले यह जानना भी आवश्यक है कि वस्तुतः रंगमंच क्या है ?और रंगमंच के बाद हिंदी रंगमंच और उसके बाद समकालीन हिंदी रंगमंच पर बात करना एक उचित क्रम होगा भले ही यह मेरे अध्ययन की गरज ही लगे | राजस्थान के रंगमंच पर बात करना इसलिए प्रासंगिक है क्योंकि इस पर हिंदी साहित्य की तरह चर्चा नहीं हुई चाहे वह आलोचना की दृष्टि से देखें या इसके इतिहास की नज़र से देखें | दो वर्ष पहले ‘जयरंगम’ नाट्य समारोह के एक सेशन में बोलते हुए वरिष्ठ रंग एवं फिल्म समीक्षक अजित राय ने कहा था-“ पता नहीं कौन सा नाटक...

भूलन कांदा : न्याय की स्थगित तत्व- मीमांसा

वंचना के विमर्शों में कई आयाम होते हैं, जैसे- राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक इत्यादि। इनमें हर ज्ञान- अनुशासन अपने पक्ष को समृद्ध करता रहता है। साहित्य और कलाओं का संबंध विमर्श के सांस्कृतिक पक्ष से है जिसमें सूक्ष्म स्तर के नैतिक और संवेदनशील प्रश्न उठाये जाते हैं। इसके मायने हैं कि वंचना से संबंद्ध कृति पर बात की जाये तो उसे विमर्श के व्यापक परिप्रेक्ष्य से जोडकर देखने की जरूरत है। भूलन कांदा  को एक लंबी कहानी के रूप में एक अर्सा पहले बया के किसी अंक में पढा था। बाद में यह उपन्यास की शक्ल में अंतिका प्रकाशन से सामने आया। लंबी कहानी  की भी काफी सराहना हुई थी। इसे कुछ विस्तार देकर लिखे उपन्यास पर भी एक- दो सकारात्मक समीक्षाएं मेरे देखने में आयीं। ऐसी ही प्रतिक्रिया रणेन्द्र के उपन्यास ग्लोबल गाँव के देवता को भी मिल चुकी थी। किन्तु आदिवासी विमर्श के संदर्भ में ये दोनों कृतियाँ जो बड़े मुद्दे उठाती हैं, उन्हें आगे नहीं बढाया गया। ये सिर्फ गाँव बनाम शहर और आदिवासी बनाम आधुनिकता का मामला नहीं है। बल्कि इनमें क्रमशः आन्तरिक उपनिवेशन बनाम स्वायत्तता, स्वतंत्र इयत्ता और सत्त...

'ब्लड ऑफ़ दी कॉनडोर' [ Blood of the Condor]

सिने -संवाद                                                                            ' ब्लड ऑफ़ दी कॉनडोर'  [ Blood of the Condor]                                          मनीष आजाद 1960 का दशक भारी उथल पुथल का दौर था। पूरे विश्व में समाज के लगभग सभी शोषित तबके व वर्ग अपनी पहचान व अधिकार हासिल करने के लिए शोषणकारी व्यवस्था से सीधे टकराने लगे थे। साहित्य, कला, संगीत इससे मूलभूत तौर पर प्रभावित हो रहा था और पलटकर इस संघर्ष में अपनी भूमिका भी निभा रहा था। अपेक्षाकृत नई कला विधा सिनेमा भी इससे अछूता न था। इसी दशक में यूरोपियन सिनेमा में ‘नवयथार्थवाद’ की धारा आयी जिसने फिल्म की विषयवस्तु के साथ साथ फिल्म मेकिंग को भी मूलभूत तौर पर बदल डाला और यथार्थ के साथ सिनेमा का एक नया रिश्ता बना।  लेकिन...

लेखक जी तुम क्या लिखते हो

संस्मरण   हिंदी में अपने तरह के अनोखे लेखक कृष्ण कल्पित का जन्मदिन है । मीमांसा के लिए लेखिका सोनू चौधरी उन्हें याद कर रही हैं , अपनी कैशौर्य स्मृति के साथ । एक युवा लेखक जब अपनी पूर्ववर्ती पीढ़ी के उस लेखक को याद करता है , जिसने उसका अनुराग आरंभिक अवस्था में साहित्य से स्थापित किया हो , तब दरअसल उस लेखक के साथ-साथ अतीत के टुकड़े से लिपटा समय और समाज भी वापस से जीवंत हो उठता है ।      लेखक जी तुम क्या लिखते हो                                             सोनू चौधरी   हर बरस लिली का फूल अपना अलिखित निर्णय सुना देता है, अप्रेल में ही आऊंगा। बारिश के बाद गीली मिट्टी पर तीखी धूप भी अपना कच्चा मन रख देती है।  मानुष की रचनात्मकता भी अपने निश्चित समय पर प्रस्फुटित होती है । कला का हर रूप साधना के जल से सिंचित होता है। संगीत की ढेर सारी लोकप्रिय सिम्फनी सुनने के बाद नव्य गढ़ने का विचार आता है । नये चित्रकार की प्रेरणा स्त्रोत प्रकृति के साथ ही पूर्ववर्त...